राजस्थान: 31 मार्च तक लॉक डाउन, मुख्यमंत्री गहलोत ने गरीबों को दी राहत

अशोक गहलोत,ashok gehlot
अशोक गहलोत,ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेश दिए हैं। इस दौरान दैनिक जीवन की स्वास्थ्य , खाद्य जैसी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। सीएम गहलोत ने लॉक डाउन के साथ ही गरीब, मजदूर वर्ग को राहत देने की घोषणा की है।

राजस्थान लॉकडाउन में गहलोत ने गरीबों को दी राहत

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, आयुर्वेद है कारगर : प्रो. अभिमन्यु कुमार

गहलोत ने मैराथन ट्वीट करते हुए व्यापारियों, फैक्ट्री मालिकों से भी लाकडाउन के दौरान मजदूरों का वेतन ना काटने ओर काम से ना हटाने की अपील की है साथ ही सीएम गहलोत ने खाद्य सामाग्री, राहत पैकेज की घोषणा करते हुए गरीबों के दर्द मरहम लगाने की कोशिश की है। आइये जानते हैं मुख्यमंत्री गहलोत की घोषणाओं के बारे में..

राजस्थान में गहलोत के 31 मार्च तक लॉकडाउन के आदेश

लॉकडाउन में चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना के बचाव और नियंत्रण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने निजी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों के लिए एजवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार सभी अस्पतालों को इंडोर, आउटडोर, प्रशासन और प्रचार-प्रसार से जुडे कुछ विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

निजी अस्पतालों में इंडोर फैसेलिटी के लिए

अति आवश्यक सर्जरी के अलावा सामान्य सर्जरी टाली जाए।
अस्पतालों में कुछ बैड को आइसोलन के हिसाब से तैयार रखा जाए, ताकि जरूरत पडने पर उनका उपयोग किया जा सके।
सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में मास्क,ग्लव्ज, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट व अन्य सामग्री रखी जाए।
सभी चिकित्साकर्मियों को संक्रमण बचाव और संक्रमण नियंत्रण का प्रशिक्षण दिया जाए किसी भी आपातकाल के लिए स्टाफ को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाए।
सभी अस्पताल पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर और हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क तैयार रखें।