महाराजा व्हाइटलाइन ने कार्बन टेक्नोलॉजी से लैस रूम हीटर रेन्ज लॉन्च की

नई दिल्ली, ग्रुप एसईबी इंडिया की प्रमुख कंपनी महाराजा व्हाइटलाइन ने अपने होम कम्फर्ट सेगमेंट में रूम हीटर्स की एक नई रेन्ज लॉन्च की है। इनके नाम हैं नैनो कार्बन और लावा कार्बन। इस लॉचिंग से कंपनी के रूम हीटर्स की मौजूदा रेन्ज और मजबूत हुई है। इस उत्पाद को हेल्थी हीटर के तौर पर वगीकृत किया गया है और इसकी कार्बन रॉड टेक्नोलॉजी स्वास्थ्यकर गर्माहट देती है। कंपनी के पास 310 सर्विस सेंटरों का सर्विस नेटवर्क है और इन हीटर्स का मूल्य क्रमश 1299 रू. और 3599 रू. है।

सर्दी के मौसम में केवल गर्म कपड़े पहन लेना ही पर्याप्त नहीं होता। खासकर सुबह और शाम में ठंड को सहन करने के लिए आपके कमरे को गर्म रखने की जरूरत होती है। इसके लिए कमरे में रूम हीटर का होना आवश्यक है। महाराजा व्हाइटलाइन रूम हीटर ठंड को दूर भगाने में आपकी मदद करता है। इसमें सुपीरियर कार्बन हीटिंग है, जो बड़ी तेजी से गर्म हो जाती है। यह पारंपरिक रूम हीटर्स से ज्यादा क्षमतावान भी है। लो ग्लेयर टेक्नोलॉजी के कारण पूरी क्षमता पर चलने के बावजूद आंखों को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है और लंबे समय तक गर्माहट और आराम मिलता हैए जिससे इनडोर क्षेत्र गर्म और सुखद हो जाता है।

ये हीटर्स आईएसआई अप्रूव्ड हैं और किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने के लिये इनमें सुरक्षा के कई उपाय किये गये हैं। पूरी तरह से सुरक्षित ये हीटर्स 1 साल की वारंटी और 500 से लेकर 1200 वाट तक के वाटेज के साथ आते हैं। नया और बेजोड़ डिजाइन इन्हें हल्का और पोर्टेबल बनाता है। साथ ही एक्सक्लूसिव डिजाइन कमरे और ऑफिस की खूबसूरती भी बढ़ाता है।
1200 वाट का लावा कार्बन रूम हीटर 400 वाट के 3 कार्बन रॉड्स के साथ आता है और इससे निकलने वाली गर्मी वातावरण और आपके शरीर को गर्माहट और देखभाल देती है। मल्टी हीट सेटिंग से मोड को सिलेक्ट किया जा सकता है और हीट सेटिंग सुविधा के अनुसार रखी जा सकती है। अपने 180 डिग्री दोलन से यह गर्मी का व्यापक वितरण करता है और कमरे में गर्मी को बहुत तेजी से फैलाता है।

ये भी पढ़े: टाटा मोटर्स ने ऑल्‍ट्रोज़ का XM+ वैरिएंट लॉन्च किया

नैनो कार्बन रॉड हीटर भी टिप ओवर सेफ्टी स्विच के साथ आता है, जो लुढक़ने, झुकने, गिरने या समतल सतह पर ठीक से नहीं रखे जाने पर रूम हीटर को स्विच ऑफ कर देता है, ताकि आपके प्रियजन सुरक्षित रहें। इस रूम हीटर के विनिर्माण में प्रयोग हुआ हाई ग्रेड शॉक प्रूफ बॉडी मैटेरियल आपको इलेक्ट्रिकल शॉक से बचाता है। नया और बेजोड़ डिजाइन इसे हल्का और पोर्टेबल बनाता है और एक्सक्लूसिव डिजाइन कमरे और ऑफिस की खूबसूरती बढ़ाता है।