परीक्षार्थियों हेतु परीक्षा केन्द्रों पर मास्क वितरण की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें-डीएम

रीट परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

धौलपुर। मुख्यमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रीट परीक्षा के सफल आयोजन के संबंध में की गई व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी कर निर्देश दिए । जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने परीक्षार्थियों को परिवहन, खाने पीने व ठहराव सहित परीक्षा केंद्रों पर मास्क वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

संवाद कार्यक्रम के दौरान रेलवे विशेष रेलगाडियां चलाना, अतिरिक्त कोच का संचालन, परिवहन विभाग स्थानीय परिवहन, सिटी बस, प्राईवेट बस एवं आवागमन के अन्य साधन उपलब्धता करवाने सहित रोडवेज परीक्षार्थियों हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्राप्त परीक्षा सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखने एवं पेपर कॉर्डिनेटर, पर्यवेक्षक, केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की गई।

परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना, परीक्षार्थियों की जायज व नियम संगत समस्याओं का समय पर निराकरण करना, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कानून-व्यवस्था बनाए रखना, परीक्षा केन्द्रों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशनों व सभी शहरों तथा कस्बों में ट्रैफिक व कानून व्यवस्था का संधारण एवं प्रश्न पत्रों के पहुच के उपरान्त परीक्षा केन्द्रों तक आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं होमगार्ड, पुलिस सुरक्षा संबंधी जाप्ते का नियोजन के संबंध में चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए। अभ्यर्थियों के परीक्षा केन्द्र पहुंचने व वापिस अपने गन्तव्य स्थल तक जाने के दौरान कानून व्यवस्था का संधारण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस व सेनेटाइजेशन के निर्देश दिए।

संवाद कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला परिषद चेतन चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा, जिला परिवहन अधिकारी मनोज वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-आयुष्मान भारत समग्र स्वास्थ्य की विश्व की सबसे बड़ी योजना : दीप्ति किरण माहेश्वरी

Advertisement