बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की गतिविधियों को प्रभावी बनाएं : वर्मा

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट साभागार में जिला महिला सामाधान समिति व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की गतिविधियों को प्रभावी स्वरूप दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह सामाजिक जागरुकता का विषय है और निरंतर गतिविधियों की जरूरत है। हालांकि समय बहुत बदला है और इस दिशा में लोग काफी जागरुक हुए हैं, फिर भी बेहतर की गुंजाइश हमेशा बनी रहती है। उन्होंने इस दौरान जिले के प्रत्येक विद्यालय में बच्चों को नियमित रूप से गुड टच बैड टच के बारे में जानकारी देने के लिए प्रांरभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों में समुचित कार्यवाही करने तथा गत वर्षो के समग्र आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने दो अक्टूबर से शुरू हो रहे पैन इंडिया अभियान के संबंध में जानकारी दी।

एडवोकेट संजय भाटी ने जिले में सखी केंद्र एवं महिला सुरक्षा केंद्र के बेहतर संचालन पर प्रसन्नता जाहिर की। एडवोकेट रूपा मजूमदार ने स्कूलों में गुड टच, बैड टच के संबंध में नियमित तौर पर जानकारी देने की जरूरत पर बल दिया। महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति व आंकड़ों से अवगत कराया।

बैठक में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ग्राम स्तर तक महिला बाल विकास विभाग के मानदेय कर्मियों के माध्यम से जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सीएमएचओ श्री मनोज शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, नरेश बारोठिया, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय, जिला परिषद सदस्य सुनीता, पार्षद सुशीला सुण्डा, एडवोकेट संजय भाटी, एडवोकेट रूपा मजूमदार सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जिला कलक्टर ने दिए निर्देश