
पाली । नेहरू युवा केंद्र पाली द्वारा सभी ब्लॉक में मंडल गठन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक एक राजस्व गांव में मंडल का गठन किया जा रहा हैं। जिला युवा अधिकारी राजेंद्र जाखड़ ने बताया कि सभी ब्लॉक के स्वयंसेवक मंडल गठन कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिससे गांवो में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित की जा सके।

पाली ब्लॉक स्वयंसेवक धनराज भाटी ने बताया कि पाली ब्लॉक में रुपावास,गुंदोज,दयालपुरा आदि गावों में मंडल पुनर्गठन किया। साथ ही गुंदोज गांव में महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती वर्ष के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र पाली द्वारा स्वच्छता,जल संरक्षण व प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान वालों को कपड़े के थैले देकर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश दिया गया।
अंत में गिरधारी राम मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर वेनाराम मेघवाल,अशोक जीनगर,चेनाराम,जितेंद्र,अनिल,गजेंद्र,हिरादास तथा अन्य मंडल सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-गाइड संस्कृति के संवाहक, इसे अक्षुण्ण रखें : कला