किशोरी बाल मेलों में दी कई जानकारियां

बारां। समीपवर्ती फूंसरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में किशोरी बाल मेला सम्पन्न हुआ। जिसके माध्यम से प्रधानाचार्य कुंजलता शर्मा ने बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने का एक प्रयास किया।

बाल मेले में ठूंसरा उम्मेदगंज, मोठपुर व फूंसरा की बालिकाओं ने भाग लिया। किशोरी मेले में बालिका अधिकार, सुरक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण समेत विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतियां दी। इसमेें बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अतिथि रघुवीर शर्मा, अध्यक्ष कुंजलता शर्मा ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम प्रभारी महिमा नामा, विद्या शर्मा, मीना शर्मा, रमा यादव, राजेश गौतम, अमरी राठौर ने सहयोग किया।

छीपाबड़ौद7 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गगचाना में पीईईओ स्तरीय शैक्षिक किशोरी मेले का आयोजन किया गया। पीईईओ जगदीश प्रसाद नागर ने बताया कि इस मेले में पीईईओ क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदपुरिया, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नियाना, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गगचाना, सीनियर स्कूल गगचाना की छात्राओं ने भाग लिया।

इसमें बच्चों ने विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों संबंधी स्टॉल लगाई। प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार के मॉडलों द्वारा खेल- खेल में शिक्षा ग्रहण करने की प्रस्तुतियां दी। शैक्षिक किशोरी उत्सव प्रभारी व्याख्याता भीमराज मीणा ने बताया कि उत्सव में माध्यमिक स्तर में प्रथम जोन में आरती कुमावत, शिवानी कुमावत, द्वितीय जोन में शिवानी चक्रधारी, निशा पांचाल, तृतीय जोन में खुशी नागर, ज्योति कुमावत प्रथम स्थान पर रही।

प्रारंभिक स्तर में प्रथम जोन में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय गगचाना की छात्रा प्रिया कुमारी, कोमल, द्वितीय जोन में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा मानशी नागर, तमन्ना नागर, तृतीय जोन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नियाना की छात्रा किरण कुमारी एवं कुमकुम प्रथम स्थान पर रही।

निर्णायक के रूप में शिक्षक चौथमल लोधा, ताराचंद मेहर, जितेंद्र सेन, राधेश्याम भील रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल कुमावत, सोहनलाल चक्रधारी, ललित कुमार कुमावत, रामस्वरूप साहू, रामचरण सुमन, अमृतलाल शर्मा, राजेंद्र कुमार, तरुण वर्मा, संजू योगी, परमानंद कुशवाहा, संजीदा आरा, तेजराज कुमावत, प्रियंका कुमावत, नरेंद्र कुशवाह , दिलखुश कुमावत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-चौमहला अस्पताल में रोज आ रहे है 350 मरीज, जांच सुविधाएं नहीं, समय पर इलाज भी नहीं