भारत के कई खिलाडिय़ों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, स्मृति मंधाना टीका लगवाने वाली पहली महिला खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेटर्स ने भी कोरोना के खिलाफ जंग छेड़ दी है। भारतीय वुमन्स टीम की ओपनर स्मृति मंधाना, मेन्स टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और सिद्धार्थ कौल ने मंगलवार को वैक्सीन लगवाई।

इसके साथ ही इन्होंने फैन्स से सुरक्षित रहने और वैक्सीनेशन करवाने की भी अपील की। इससे पहले सोमवार को विराट कोहली, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने भी वैक्सीन लगवाई थी।

मंधाना टीका लगवाने वाली वुमन्स क्रिकेट टीम की पहली प्लेयर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। साथ ही लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। भारतीय मेन्स टीम के साथ-साथ वुमन्स टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी।

वुमन्स टीम इंग्लैंड में 16 जून से 15 जुलाई के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। मंधाना भी इस टीम का हिस्सा हैं। इसके बाद वह द हंड्रेड टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई श्रीलंका दौरे पर दूसरी भारतीय टीम भेजगा, द्रविड़ को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है