सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

share market
share market

सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक और आरआईएल को हुआ

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों का मार्केट कैप 2.61 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नई दिल्ली। रूस-यूक्रेन संकट के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 2,61,767.61 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। शेयर बाजार में इस दौरान तेजी से सबसे ज्यादा फायदा एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को हुआ। इस दौरान एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 41,469.24 करोड़ रुपये बढ़कर 8,35,324.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 39,073.7 करोड़ रुपये बढ़कर 17,95,709.10 करोड़ रुपये रहा। वहीं, हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 29,687.09 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,88,808.97 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 27,103.16 करोड़ रुपये उछलकर 4,16,625.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसी तरह एचडीएफसी का मार्केट कैप 26,851.9 करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,363.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 26,672.18 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,48,810.74 करोड़ रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 25,975.05 करोड़ रुपये बढ़कर 5,11,777.01 करोड़ रुपये रहा। वहीं, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 18,088.37 करोड़ रुपये बढ़कर 13,89,678.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 15,930.43 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,53,548.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वहीं, इंफोसिस की बाजार हैसियत 10,916.49 करोड़ रुपये उछलकर 8,00,268.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बता दें कि बीते हफ्ते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में 1,914.49 अंक यानी 3.33 फीसदी की उछाल रहा। उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की सूची में आरआईएल पहले स्थान पर कायम रहने में सफल रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा।