गांधीधाम। मारवाड़ी युवा मंच परिवार गांधीधाम द्वारा आयोजित होलीडे विलेज रिसोर्ट गांधीधाम में “मारवाड़ खेल महाकुंभ” – 2020 का प्रथम बार आयोजन किया गया। स्वागत प्रवचन मायुम के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन (सेठिया) ने किया। मुख्य अतिथि बाबुलालजी सिंघवी, कमलजी गर्ग उपस्थित रहे ।खेल महाकुंभ में वालीबोल, बेडबिन्टन , टेबल टेनिस, चेस, केरमबोर्ड, कबड्डी में लगभग 150 प्रतियोगीयों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सभी सदस्यगण को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। विजेताओं एवं उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच गांधीधाम के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन (सेठिया), मंत्री शैलेन्द्र जैन, प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, प्रोजेक्ट संयोजक पारस जोया, सह संयोजक मुकेश सिंघवी, जयेश गुप्ता, सुधीर गोयल, सहमंत्री केवदाराम पटेल, कोषाध्यक्ष संदीप बागरेचा , कारोबारी सदस्यगण, सदस्यगण, मायुम जागृति शाखा के अध्यक्षा श्वेता महेता, मंत्री ज्योति जैन, कोषाध्यक्ष राजुल जैन, पूर्व अध्यक्षा संगीता शाह, कारोबारी सदस्यगण, सदस्यगण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम के लिए आभार जागृति शाखा के अध्यक्षा श्वेता महेता ने व्यक्तकिया। कार्यक्रम का संचालन सहमंत्री पारस जोया ने किया ।