कोटा विवि में हिंदी की जगह इंग्लिश में आया मैथ्स का पेपर

कोटा। कोटा यूनिवर्सिटी के बीएससी फाइनल ईयर में बीएससी के मैथ्स का पेेपर हिंदी की जगह इंग्लिश में प्रिंट होकर आ गया। इससे स्टूडेंट्स सकते में आ गए। छात्रों ने पेपर देखा तो असमंजस में पड़ गए। वहीं, कुछ छात्रों को पेपर में कुछ जो समझ में आया तो उन्होंने उत्तर दिए। वहीं, इनविजीलेटर भी पेपर हिन्दी की जगह पूरा इंग्लिश मीडियम में आया तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके।

इसके बाद छात्रों ने इसकी शिकायत गवर्नमेंट साइंस कॉलेज प्रिंसिपल को दी। प्रिंसिपल डॉ.जयंत विजयवर्गीय को संतोषप्रद जवाब मिलने के बाद स्टूडेंट्स को राहत मिली। इस मामले को लेकर पूृर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनय राज सिंह के नेतृत्व में गवर्नमेंट साइंस कॉलेज प्रिंसिपल का घेराव कर प्रदर्शन किया। साथ ही कोटा यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक के नाम ज्ञापन सौंपा। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि बीएससी पार्ट तृतीय वर्ष के मैथ्स का तृतीय परीक्षा पेपर पूरा अंग्रेजी में आया है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल भी यूनिवर्सिटी ने यही गलती की थी। इस तरह की गलती दुबारा कर दी है। इसका खामियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ा है। छात्रों ने प्रिंसिपल को ज्ञापन देकर मांग की है कि छात्र-छात्राओं को बोनस अंक दिए जाएं एवं इस तरह की गलती करके परीक्षा पत्र बनाने वाले पेपर सेटर पर उचित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालो में वरिष्ठ छात्र नेता सोनू मीणा, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अविनाश मालव, दिनेश धाकड़, आशीष मीणा, सत्यवीर यादव, आवेश खत्री, अनिल सुमन, विक्रम मालव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-मान-सम्मान पाना है तो अपने मन में विनय और त्याग को पहले लाओ : पं. ऋषि शास्त्री