राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम् भूमिका संभव: आचार्य लोकेश

लोकमत महाराष्ट्रीयन अवार्ड समारोह को आचार्य लोकेश ने संबोधित किया

केंद्रीय मंत्री पूरी, जावड़ेकर एवं आचार्यश्री ने विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया

लोकमत समूह राष्ट्र की सेवा में संलग्न प्रतिभाओं को समाज के सामने लाता रहेगा: विजय दर्डा

नई दिल्ली। अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक जैन आचार्य डॉ लोकेशजी ने लोकमत महाराष्ट्रीयन अवार्ड समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं केन्द्रीय शहरी एवं विकास मंत्री हरदीप पूरी के साथ भाग लेते हुए कई विशिष्ट हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया।  नई दिल्ली के कोन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में आचार्य लोकेशजी को लोकमत महाराष्ट्रीयन अवार्ड के आयोजकों एवं लोकमत परिवार के चेयरमैन श्री विजय दर्डा ने समाज ने शांति व सद्भावना के प्रयासों के लिए सम्मानित भी किया । 

आचार्य लोकेशजी इस अवसर पर कहा कि मीडिया लोकतन्त्र का अहम स्तम्भ है, स्वतन्त्रता सैननी श्री जवाहर लाल दर्डा जी द्वारा स्थापित लोकमत समूह ने विजय दर्डा के मार्गदर्शन में लोकतन्त्र को मजबूत बनाने के लिए अहम भूमिका निभाई है। उन्होने कहा कि पत्रकारिता जहाँ समाज में हो रहे गलत कार्यों को सभी के सामने लाती है वही समाज में हो रहे अच्छे कार्यों को भी जन जन तक पहुंचाना जरुरी है ।  आचार्य लोकेश ने कहा कि समाज में भाईचारा, सद्भावना व शांति की स्थापना में सकारात्मक पत्रकारिता अहम भूमिका निभा सकती है । 

लोकमत महाराष्ट्रीयन अवार्ड समारोह को आचार्य लोकेश ने संबोधित किया

केन्द्रीय मंत्री हरदीप पूरी ने लोकमत परिवार को अवार्ड समारोह के लिए बधाई देते हुए कहा कि लोकमत परिवार का समाज में जागरूकता के लिए अहम योगदान रहा है। लोकमत मीडिया ग्रुप का लोकतन्त्र के राष्ट्रीय मुद्दों में सदैव महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन महान प्रतिभाओं को समारोह में सामाजिक एवं मानवीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है वे सही मायनों में सम्मान के हकदार है। 

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लोकमत परिवार ने ने जिस तरह से अच्छा काम करने वाले लोगो को सम्मानित किया है उसके लिए बहुत खुशी महसूस कर रहा हूँ। उन्होने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से लोग है जो प्रच्छन्न हेरो होते है, मन से समाज के लिए कार्य करते है ऐसे लोग प्रसिद्धि के लिए नहीं, पैसे के लिए नहीं, केवल मन की शांति के लिए कर्तव्य भावना से कार्य करते है और ऐसे लोगो का सम्मान से समाज में अच्छे कार्य करने के लिए दूसरों को भी प्रेरित करता है।  

लोकमत ग्रुप के चेयरमैन विजय दर्डा ने पुरस्कार से सम्मानित महानुभावों को बधाई दी और बताया कि कोरोना महामारी काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करने वाली महान व्यक्तित्वों को उनके अभूतपूर्व कार्य के लिए सम्मानित किया गया है, ऐसे महान व्यक्तित्व वाले लोगो से समाज व राष्ट्र के लोगो को न केवल सीख मिलती है बल्कि विकराल स्थिति में किस तरह से सामने आकार अपना योगदान दिया जाता है, इस बात की प्रेरणा भी मिलती है।