चिकित्सा मंत्री ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रदेश वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस ( 7 अप्रैल) पर प्रदेशवासियों एवं स्वास्थ्य से जुड़े सभी चिकित्सा कर्मियों को बधाई एवं बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं दी है। विश्व संगठन ने इस वर्ष की थीम “”काफी अच्छी व सभी के लिए स्वस्थ दुनिया का निर्माण” (Build a fairer, healthier world) रखी है।

डॉ शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ‘‘सभी के लिए स्वास्थ्य’’ की अवधारणा को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक परिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कर इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किये जा चुके है। इसका लाभ एक मई से प्रारम्भ होगा।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने राईट-टू-हैल्थ की दिशा में भी कदम बढ़ायें है। राजस्थान को चिकित्सा क्षेत्र में देश में अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की भावना के अनुरूप इस वित्तीय वर्ष के बजट में राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हैल्थ लागू करने की घोषणा की गयी है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि कोरोना माहमारी ने विश्व के सभी देशों को बुरी तरह प्रभावित किया है। कोरोना का खतरा अभी पूर्णतः टला नहीं है। उन्होंने आमजन से मास्क के अनिवार्य उपयोग, सोशल डिस्टेन्सिंग एवं हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन कराने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा-बीजेपी और आरएसएस गांधीजी की तरह पंडित नेहरू को भी अपना लेंगे