मानसिक और शारीरिक रूप से सुदृढ़ किशोर बढ़ेंगे प्रगति की ओर: धौलपुर डीएम

आईपीई ग्लोबल द्वारा मनिया और राजाखेड़ा में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

धौलपुर। विद्यालयों में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर-किशोरियों को उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सबंधी ज्ञान और जानकारी मिलेगी तो उनकी समझ और व्यवहार में आशातीत सुधार होगा और स्वस्थ सुलझे किशोर प्रगति की और बढ़ेंगे। किशोर स्वास्थ्य के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनिया व राजाखेड़ा में जिला प्रशासन और आईपीई ग्लोबल द्वारा चलाये जा रहे उड़ान तारा कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित समारोह में बतौर अध्यक्ष के रूप में मौजूद जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन जीवन को सही दिशा में ले जाने में अहम् भूमिका निभाते हैं। किशोर स्वास्थ्य को विघालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किया है जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के बारे में उचित समय पर उचित जानकारी मिल सकेगी।

मुख्य अतिथि राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने कहा की धौलपुर जिले से कई नवाचारों की शुरुआत हुई है, जिसमें किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम को भी जिले में नवाचार के रूप में विद्यालय के पाठ्यक्रम में राज्य में पहली बार शामिल किया गया है। उन्होंने मनिया विद्यालय में दो नवीन कमरे बनवाने की घोषणा की। साथ ही कहा कि बालिका विद्यालय मनिया में शीघ्र विज्ञान संकाय खुलवाने के प्रयास किए जाएंगे।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सियाराम मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि आईपीई ग्लोबल का उड़ान तारा कार्यक्रम किशोर-किशोरियों में जागरूकता लाने की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है जिससे किशोर किशोरी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो सकेंगें।

किशोरावस्था की किसी भी प्रकार की जिज्ञासा को 104 या 108 हेल्पलाइन से आवश्यक जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में पाठ्यक्रम में शामिल की गई पाठ्यसामग्री का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस मौके पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी राजकुमार मीणा, एडीपीसी मुकेश गर्ग, एसीबीईओ नरेश जैन, राजाखेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह एवं पूर्व उप प्रधान राजकुमार तौमर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे