मतदाता सूची के लिए स्वीप रंगोली बनाकर दिया युवाओं को संदेश

बूंदी। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूचियों में जुड़वाने के लिए जिले भर में चलाये जाने वाले स्वीप कार्यक्रमों के तहत बुधवार को यहां जिला परिषद स्थित परिसर में राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी की छात्राओं ने स्वीप रंगोली बनाकर युवाओं को जागरूकता संदेश दिया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने युवाओ से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुडवाना चाहिए।

इस दौरान जिला स्वीप शैल के प्रभारी कौशल जैन व शौभाग्य शर्मा, राजकीय व्याख्याता सतीश शर्मा, प्रीति सरोजा, रामप्रसाद सैनी, बृजेश कुमार, सोहन लाल कुम्हार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-श्रीमद् भागवत सप्ताह – वामन अवतार, समुंद्र मंथन और कृष्ण अवतार का प्रसंग सुनाया

Advertisement