जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने एमआईए के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि जोधपुर डिस्कॉम सदैव राज्य सरकार की मंशा अनुरूप औद्योगिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तत्पर रहेगा।
जोधपुर। मरूधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मण्डल जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी से मिला। एमआईए के अध्यक्ष ज्ञानीराम मालू एवं सचिव मुकेश खत्री ने बताया कि एमआईए के प्रतिनिधि मण्डल ने जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक के कार्यकाल में वृद्धि करने पर आभार जताया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अविनाश सिंघवी के कार्यकाल में जोधपुर डिस्कॉम औद्योगिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव तत्पर रहेगा।
एमआईए के पूर्व अध्यक्ष उमेश लीला ने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम द्वारा पूर्व में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु जन अभाव अभियोग समिति की प्रतिमाह बैठक का आयोजन किया जाता था जिससे विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी होता था लेकिन पिछले कुछ समय उक्त बैठक का आयोजन डिस्कॉम द्वारा बंद कर दिया गया है। उन्होंने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक को पुनः प्रतिमाह आरंभ करने की मांग की।
मंदी के दौर से गुजर रहे उद्योगों पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़े
एमआईए की ऊर्जा समिति के संयोजक उपेन्द्र भंसाली ने औद्योगिक क्षेत्रों में बार बार विद्युत ट्रिपिंग एवं औद्योगिक उपभोक्ताओं से वसूली जाने वाली अतिरिक्त सिक्यूरिटी राशि के बारे में जानकारी देते हुए इसे वापस लेने की मांग की ताकि मंदी के दौर से गुजर रहे उद्योगों पर अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़े। एमआईए के पूर्व अध्यक्ष एसके शर्मा ने कहा कि पॉवर फेक्टर 0.9 से ज्यादा हो तो रिफण्ड मिलना चाहिए वर्तमान में डिस्कॉम द्वारा पॉवर फेक्टर 0.95 से उपर रखा गया है।
जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने एमआईए के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि जोधपुर डिस्कॉम सदैव राज्य सरकार की मंशा अनुरूप औद्योगिक एवं घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु तत्पर रहेगा। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु समय समय पर बैठकों का आयोजन करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मण्डल में एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कमल मेहता, एसके शर्मा, कमल सिंघवी, प्रदीप डाकलिया, उपेन्द्र भंसाली, सहसचिव नरेन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष निलेश संचेती, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सोनी, समन्वय सचिव गणेश चौधरी सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।