
झुंझुनू। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 21 नवंबर को होने वाले संभावित दौरे को लेकर खेतड़ी विधायक डॉ.जितेंद्र सिंह गुरुवार को बडा़ऊ ग्राम में पहुंचे जहां उन्होंने हेलीपैड व सभा स्थल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई उचित दिशा निर्देश दिए,उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रशासन गांव के संग अभियान को देखते हुए संभावित दौरा जिले में हो सकता है। जिसमें बड़ाऊ मुख्य रूप से है इसको लेकर सभी अधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं। यदि मुख्यमंत्री आते हैं तो खेतड़ी और बड़ाऊ ग्राम के विकास के लिए नई सौगात मिल सकती है।
इससे पूर्व दोपहर को झुंझुनू एसपी प्रदीप मोहन शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विरेंद्र कुमार मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्सईएन राजेश सैनी, छोटू राम, बीसीएमओ डॉ.हरीश यादव, पुलिस उप अधीक्षक विजय कुमार, खेतड़ी नगर थाना अधिकारी हरी कृष्ण तंवर, विश्व मानव अधिकार सुरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष फतेह सिंह बडा़ऊ तथा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोकुल चंद सैनी ने सभा स्थल का निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
विश्व मानव अधिकार सुरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष फतेह सिंह शेखावत ने बताया कि खेतड़ी के चहुमुंखी विकास के लिए सीएम अशोक गहलोत का आना एक वरदान साबित होगा, यदि वे यहां आते हैं तो खेतड़ी के विकास को नए पंख लगेंगे और खेतड़ी को नई सौगात मिल सकती है।
इस मौके पर एसडीएम जय सिंह, बीडीओ सी आर मीणा चिकित्सा विभाग के एईएन रामबाबू जाटव, डॉक्टर राम किशन, मुकेश दाधीच, नवील खान, डॉ.रतन मीणा, बलवीर मीणा ,लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार सर जी स्वामी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-प्राधिकरण दस्ते ने ग्राम पाल में सड़क मार्गाधिकार से हटाया अतिक्रमण