मोबाइल डेंटल वैन ने दी जिले के 1401 बच्चों को राहत

अगस्त माह में आयोजित हुए 20 शिविर, स्कूलों में छुट्टी के बावजूद आरबीएसके टीम ने किया उत्कृष्ट कार्य

श्रीगंगानगर। राजकीय विद्यालयों में अवकाश के बाजवूद जिले की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमों ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए मोबाइल डेंटल वैन के जरिए सैंकड़ों बच्चों को राहत पहुंचाई। राज्यस्तर से भेजी गई इस वैन के जरिए जिले में स्वास्थ्य केंद्रों पर 20 शिविर आयोजित किए गए। इस दौरान आरबीएसके के तहत चिन्हित 1401 बच्चों का दंत व मुख रोग संबंधी उपचार किया गया।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने सभी टीमों की सराहना करते हुए कोविड में इस कार्य को अन्य के लिए प्रेरणादायी बताया।
आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि आरबीएसके के तहत संचालित मोबाइल डेंटल वैन के जरिए जिले में चार अगस्त से दंत स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ किए गए।

शिविरों में स्वास्थ्य जांच के साथ ही बच्चों के दांतों व मुख की नि:शुल्क जांच की गई। वहीं नि:शुल्क उपचार के साथ दवा भी दी गई। दांतों में मसाला भरना, दांतों के कीड़े निकालना, दांतों की सफाई, हिलते हुए दांतों को निकालना एवं उन्हें सुरक्षित रखने का उपचार भी किया गया। अत्याधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित इस वैन में दांतों का एक्सरे की भी सुविधा है। शिविरों में बच्चों व परिजनों को कोविड के प्रति भी जागरूक किया गया।

आरबीएसके सहप्रभारी डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि अगस्त माह में सादुलशहर, लालगढ़, शिवपुर,चूनावढ, केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, समेजाकोठी, जैतसर, निरवाना, रिड़मलसर, सूरतगढ़, राजियासर, श्रीविजयनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रावला एवं 365 आरडी में शिविर लगाए गए।

हालांकि अवकाश के चलते बच्चों की संख्या कम रही, फिर भी आरबीएसके टीमों ने विशेष प्रयास किए जिसके चलते जिले 1401 बच्चे इन शिविरों में लाभान्वित हो सके। अधिकांशत: शिविरों में 60 से अधिक बच्चों का उपचार किया गया। सर्वाधिक बच्चे पदमपुर, लालगढ़, चूनावढ़ व राजियासर में पहुंचे।

यह भी पढ़ें- झांझोत में हुआ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन