शराबबंदी को लेकर महापंचायत में 1500 लोगों से करवाई मॉक वोटिंग, 30 टीमों का गठन

राजसमन्द। भीम उपखंड की ग्राम पंचायत बरार व हामेला की वैर में गुरुवार को पंचायत कार्यालय के बाहर बैठक बरार सरपंच पंकजासिंह, हामेला की वैर सरपंच राकेशकुमार, विधायक सुदर्शनसिंह रावत व पूजा भारती छाबड़ा के आतिथ्य में हुई। महापंचायत में शराबबंदी आंदोलन के पक्ष में वोट देने की अपील कर 1500 लोगों से मॉक वोटिंग करवाई। देर रात तक दोनों पंचायतों के 15 ही वार्ड की बैठकें कर 5-5 कार्यकर्ताओं की 30 टीमों का गठन कर मतदान करवाने की अपील की जा रही हैं।

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बरार शराबबंदी आंदोलन में गांवों में शोभायात्रा निकालकर शराबबंदी का समर्थन किया। जनसमूह में अधिकतर महिलाएं एवं नवयुवक सम्मिलित हुए। विधायक ने कहा कि शराबबंदी के लिए स्वर्णिम अवसर है कि बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के इस ऐतिहासिक शराबबंदी अभियान को सफल बनाकर उदाहरण पेश करना है।

इस दौरान पूर्व रावत राजपूत महासभा अध्यक्ष भगवानसिंह, मजदूर किसान संगठन शक्ति शंकरसिंह, मंडावर सरपंच प्यारीदेवी रावत, मियाला सरपंच पूरण सालवी, सांगावास सरपंच मि_ूसिंह, पूर्व सरपंच बरार ओम टांक, भीम ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अमरसिंह, प्रवक्ता धन्नालाल सेन, ऋषिराजसिंह, गिरधारीसिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

बताया कि बरार व हामेला की वैर में जैसे जैसे शराबबंदी के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं। दोनों पंचायतों के 15 वार्डों में 5 हजार 632 वोटरों से मतदान करवाने 5-5 लोगों की 30 टीमें गठित की। इसमें शनिवार को मतदान करवाएंगे।

गुरुवार को महापंचायत में 1500 वोटरों को बैलेट पेपर पर मॉक वोटिंग करवाई। दोनों पंचायतों में बैलेट पेपर छपवाकर प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक घर जाकर व्यक्तिश मिलकर मॉक वोटिंग करवाई। पंचायत के गांव ढाणी व बस्तियों में मतदान के दिन अनिवार्य मतदान करने की अपील कर मॉक वोटिंग करवाई जा रही है। बरार सरपंच पंकजासिंह और हामेला की वैर सरपंच राकेशकुमार के नेतृत्व में दोनों पंचायतों के प्रत्येक वार्ड के हर वोटर से व्यक्तिगत मुलाकात कर शराबबंदी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़ें-जो हिंसा न करे वही हिंदू है : आचार्य सुंदर