नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक का शिकारपुरा, उधमिता विकास प्रशिक्षण का भ्रमण

नाबार्ड के तत्वाधान में आइडियल संसथान द्वारा चल रहे 13 दिवसीय घरेलु उत्पाद में उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक के द्वारा भ्रमण किया गया। इस अवसर पे जिला विकास प्रबंधक श्री नरेश रमानी, आइडियल संसथान से श्री अरुण कटियार, दिव्या मिश्रा, सरपंच श्री ओमाराम पटेल एवं प्रशिक्षण में भाग ले रही महिला ये भी मजूद रही।

इस दौरान नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदीप श्रीवास्तव ने महिलाओ से ट्रेनिंग में दिए जा रहे प्रशिक्षण का ब्यौरा लिया एवं उन्हें हौसला दिया की इस कार्यक्रम के बाद महिलाये किस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में अपने लघु उद्योग के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकती है तथा महिलाओं से उनकी उपेक्षा भी जानी ताकि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों में और सुधर लायी जा सके। इस दौरान संस्था के मुख कार्यकारी अधिकारी श्री अरुण कटियार एवं ऑपरेशन प्रमुख सुश्री दिव्या मिश्रा ने आये हुए अतिथि गण का स्वागत करते हुए महिलाओ के द्वारा बनाये गए सामान का भी ब्यौरा दिया एवं पाली में शुरू होने वाली नाबार्ड समर्थित रूरल मार्ट का भी अभिन्यास प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम से तत्पश्चात महिलाओ ने शिकारपुरा के सरपंच से अनुरोध किया की वे भविष्य में महिलाओं के लिए मीटिंग एवं ट्रेनिंग का स्थान प्रदान करे ताकि महिलाये आत्मनिर्भर हो कर वह ट्रेनिंग एवं मीटिंग कर सके।

ये भी पढ़े: भीलवाड़ा शराब दुखांतिका: मुख्यमंत्री के निर्देश पर सख्त कार्रवाई