
मोशन ने मनाया नीट यूजी 2022 में सफलता का जश्न
कोटा । नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से घोषित नीट यूजी 2022 के नतीजों में टॉप 100 में मोशन एजुकेशन के पांच विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इसमें ऋषित अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक 27 और अक्षत कुमार ने 49वां स्थान हासिल किया है।

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि इस परिणाम ने एक बार फिर सबित कर दिया है कि हमारी टीम और सिस्टम में कुछ खास बात है। हमारे विद्यार्थी सत्यम सिंह ने अपनी केटेगिरी में टॉप 100 में 36, सत्यनारायण पाठक ने 84, अरुण सिंह ने 90 रैंक हासिल की है। इसी प्रकार टॉप एक हजार रैंक में मोशन के 32 विद्यार्थी रहे। ज्वाइंट डायरेक्टर अमित वर्मा ने बताया कि मोशन के 5 हजार 356 विद्यार्थियों ने नीट दी थी, इसमें से 4 हजार 837ने यह एग्जाम क्वालिफाइड किया। इस प्रकार सलेक्शन रेशियो 90.31 फीसदी रहा, जो देश के किसी भी कोचिंग संस्थान से अधिक है।

जोश-खरोश से मनाया सफलता का जश्न
इस अवसर पर गुरुवार शाम मोशन के सीएडी सर्किल स्थित दक्ष कैम्पस में सफलता का जश्न जोश-खरोश से मनाया गया। समारोह में टॉपर्स ने बताया कि उनको मोशन के एक्सपीरियंस्ड फेकल्टी और अकेडमिक सिस्टम का फायदा मिला। सफलता के लिए लक्ष्य बनाकर उस पर ध्यान केंद्रित रखें, निरंतरता और समर्पण ही आपको कामयाबी की ओर ले जाएंगे। तैयारी के अंतिम दौर में एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों से दोहराने और पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित मॉक टेस्ट देने से बड़ा फायदा मिला।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2022 का रिजल्ट बुधवार रात 11 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in घोषित कर दिया था। इस परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 देशभर के विभिन्न केंद्रों पर हुआ था। परीक्षा में देशभर से कुल 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार नीट यूजी काउंसलिंग राउंड में शामिल हो सकते हैं। नेशनल मेडिकल एसोसिएशन और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से नीट सीटों पर दी गई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, 2022 में 607 मेडिकल और 315 डेंटल कॉलेजों में 91,415 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस , 52,720 आयुष और 603 BVSc एंड AH सीटें हैं।
क्वालिफाइंग मार्क्स
जनरल और ईडब्ल्यूएस: 50%
एससी, एसटी, ओबीसी: 40%
पीडब्ल्यूडी: 45%