
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वाले लोगों से बातचीत के लिए फिर से वार्ताकार साधना रामचद्रंन शाहीन बाग पहुंची हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि तीन दौर की वार्ता में अभी तक कोई हल नहीं निकला हैं। प्रदर्शनकारियों और वार्ताकारों के बीच अभी वार्ता जारी हैं।
गौरतलब है कि शाहीन बाग में बैठे प्रदर्शनकारियों ओर वार्ताकारों के बीच तीन दिवसीय की वार्ता का बेनतीजा निकलने के बाद आज चौथे दिन फिर से रामचंद्रन शाहीन बाग में पहुंचकर प्रदर्शनकारी महिलाओं से वार्ता कर रहीं हैं। आज इस वार्ता को लेकर यह कयास लगाये जा रहें हैं कि आज इनकी वार्ता के बाद कुछ हल निकल जायें।
ये भी पढे: ज्यां घट बहुळी बुध बसै, रीत-नीत परिणाम
हालांकि शुक्रवार को शाहीनबाग में दोनों वार्ताकार व प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत में सुरक्षा का मुद्दा अहम रहा था और अपनी सुरक्षा को लेकर बात रखी गई। इस बातचीत में प्रदर्शनकारियों रामचन्द्रंन से कहा कि दिल्ली पुलिस हमारी सुरक्षा का लिखित में आश्वासन दे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सुरक्षा को लेकर हमें किसी पर भी भरोसा नहीं है।
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा की मांग की
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर हमारी सुरक्षा में कुछ घटना घटित होती है तो कमिश्नर से लेकर बीट कांस्टेबल को जिम्मेदार माना जाए और बर्खास्त किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने सडक मार्ग पर रामचन्द्रन से कहा कि पास वाली सडक हमने नहीं बंद कर रखी हैं। उसे पुलिस ने ही पता नहीं किस कारण से बंद किया हुआ हैं।