शीना बोरा हत्याकांड में नया मोड़, मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा-उनकी बेटी जिंदा है, कहा-कश्मीर में करे उसकी तलाश

मुंबई में 2012 में हुए शीना बोरा हत्याकांड में सबसे बड़ा टर्न आ गया है। शीना की हत्या की आरोपी उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उनकी बेटी जिंदा है। इंद्राणी अभी भायखला जेल में बंद हैं। इंद्राणी का दावा है कि जेल में बंद एक साथी महिला कैदी ने शीना से कश्मीर में मुलाकात की है।

इंद्राणी ने सीबीआई डायरेक्टर को इस बारे में एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने अपील की है कि शीना बोरा को कश्मीर में तलाश किया जाए। केस की जांच सीबीआई ही कर रही है। इंद्राणी पर अपनी बेटी की कार में गला दबाकर हत्या करने और उसके शव को जमीन में गाडऩे का आरोप है।

इंद्राणी की इस चिट्ठी को 28 दिसंबर को सीबीआई की विशेष अदालत में रखा जाएगा। इस दिन उनकी जमानत अर्जी पर भी फैसला होना है। इससे पहले इंद्राणी की जमानत अर्जी 6 बार खारिज की जा चुकी है। हर बार इंद्राणी ने बेल के लिए अलग-अलग वजहें बताई थीं।

यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे, विमान से उतरते ही 21 तोपों की सलामी दी गई