
कोरोना संक्रमण का मामला आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग को बीच सीजन में रोक दिया गया। केन विलियम्सन सहित आईपीएल में खेल रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 10 मई तक भारत में रुकेंगे।
यह जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रमुख हीथ मिल्स ने दी। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड दौरे पर शामिल खिलाड़ी भारत से सीधे इंग्लैंड जाएंगे। इनके लिए चार्टर प्लेन की व्यवस्था फ्रेंचाइजी और आईपीएल प्रशासन की ओर से की जाएगी।

विलियम्सन के अलावा ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन, मिशेल सेंटनर, क्रिस डोनाल्डसन (ट्रेनर), टॉमी सिमसेक (फिजियो), लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम और फिन एलेन भी हैं। ये खिलाड़ी भी भारत में रुके रहेंगे।