महावीर जयंती पर निर्भया का संदेश, ‘खुद जियो औरों को भी जीने दो’

जयपुर।  महावीर जयंती के अवसर पर  पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वाड महिला पुलिस टीम की ओर से प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना की इस भयानक लहर को संक्रमण के इस दौर को खत्म करने के लिए महावीर के सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। 

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी निर्भया स्क्वायड सुनीता मीना ने निर्भया की तरफ से व जयपुर पुलिस की तरफ से समस्त प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें कोरोना की इस भयानक लहर को संक्रमण के इस दौर को खत्म करने के लिए महावीर के सिद्धांत पर चलना होगा ।

खुद जियो औरों को भी जीने दो पर अमल करना होगा। इस के लिए बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है ।सरकारी गाइडलाइन की पालना करना है। मास्क लगाकर रखना है बिना हाथ धोए भोजन नहीं करना है खुद को भी बचाना है एवं औरों के जीवन को भी सुरक्षित रखने के लिए समस्त प्रयास करना है। हर व्यक्ति की कद्र करे और वैक्सीनेशन कराएं । कोरोना से ग्रसित व्यक्ति से लगातार फोन से बात करें। हमने हर जंग हौसलों के दम पर जीती है इस बार पुनः हमारी परीक्षा है यह जंग भी हम जीत जाएंगे बस आपका सहयोग चाहिए।

Advertisement