वायनाड में कोरोना पॉजिटिव का कोई नया मामला नहीं, राहुल गांधी ने दिया धन्यवाद

राहुल गांधी,rahul gandhi
राहुल गांधी,rahul gandhi


कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सांसद और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड को लेकर एक ट्वीट किया है। वायनाड में कोरोना, कोविड-19 पर काबू पा लेने को लेकर राहुल गांधी ने इसे बड़ी जीत बताया है और साथ ही वहां के प्रशासन को भी धन्यवाद दिया है।

वायनाड में कोरोना पर काबू को राहुल गांधी ने बड़ी जीत बताया

राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा, मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वायनाड जिले के कोविद -19 रोकथाम अभियान के तहत मिली प्रशंसा ओर कामयबी पर बहुत गर्व है।

वर्तमान में कोई नया मामला नहीं बताया जा रहा है। समर्पित कर्मचारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मेरा धन्यवाद जो कोविद को समर्पित हैं।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वीसी के जरिये लिया पीसीसी अध्यक्षों से फीडबैक

वायनाड को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया

इसके आलावा राहुल गांधी ने राजकीय भाषा मलयालम में भी एक ट्वीट किया। इस ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने कहा, मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वायनाड जिले के कोविद -19 रोकथाम अभियान के रूप में मिली कायामबी और प्रशंसा पर बहुत गर्व है।

वर्तमान में कोई नया मामला नहीं बताया जा रहा है। समर्पित कर्मचारियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मेरा धन्यवाद जो कोविद को समर्पित हैं।