
अलवर
हीरे को नहीं पत्थर को तराश कर हीरा बनाया है यह बात आर.एल डांस फाउंडेशन के चेयरमैन दिनेश उर्फ डिन्नी बंजारा ने कही है। उन्होंने बताया कि आर.एल डांस फाउंडेशन द्वारा कस्बे के मातौर रोड़ स्थित महावर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के इतिहास में पहली दफा महिलाओं को भी डांस सीखने व स्टेज प्रोग्राम करने का मौका मिला। खैरथल के डांस टैलेंट कोरियोग्राफर डिन्नी बंजारा ने बताया कि इस शो के माध्यम से खैरथल कस्बे के आस-पास छुपी प्रतिभाओं को तराशना व राष्ट्रीय मंच तक उनको पहुंचाना उनका एक सपना है उसी के तहत मंगलवार को छोटे-छोटे बच्चों व बालिकाओं एवं मातृशक्ति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन किया और अपना टैलेंट दिखाया। बंजारा ने बताया कि गत 22 तारीख से 28 दिसम्बर तक महिलाओं के अलावा कस्बे के बच्चो को डांस सिखाया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके सहयोगी बड़े भाई काका सुनील रामेजा व जॉनी डीजे एवं विजय और सूरज के साथ-साथ दीपांशु, अमन, रितु,प्रवीन, चिराग,अनुज ने भरपूर सहयोग किया, उनके सहयोग के बिना यह आयोजन संभव नहीं था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगढ़ बास के प्रधान ओमप्रकाश रोघा रहे जबकि अध्यक्षता खैरथल नगरपालिका पूर्व चेयरमैन व व्यापार समिति के अध्यक्ष अशोक डाटा ने की। विशिष्ट अतिथि बंजारा यूथ राजस्थान के राजेंद्र कुमार झरबला संरक्षक, महेंद्र कुमार बंजारा प्रदेशाध्यक्ष, सुमेर मुछाल एवं धर्मेंद्र बिसलावत भी शामिल रहे। आर एल डांस फाउंडेशन से निकली हुई एक प्रतिभा गुनीशा खंडेलवाल का चयन किया गया जो राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। देर रात तक चले कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और दीप प्रज्वलित कर हुई। दीप प्रज्वलित चैनल डांस फाउंडेशन के चेयरमैन डिनी बंजारा के माता-पिता रमेश, लक्ष्मी ने किया