नोवाक जोकोविच ने टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने की घोषणा की

हाल ही में अपना 20वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह टोक्यो ओलिंपिक में भाग लेंगे। जोकोविच ने अपना छठा विम्बलडन जीतने के बाद कहा था कि उनके भाग लेने की संभावना फिफ्टी -फिफ्टी है। अब, हालांकि, वल्र्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर ने ओलिंपिक में भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

अगर जोकोविच टोक्यो ओलिंपिक और स् ओपन जीत लेते हैं तो वह टेनिस का गोल्डन स्लैम पूरा करने वाले पहले और आब तक इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने इस साल के हुए तीनों ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाया है। दूसरी ओर रोजर फेडरर, राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स पहले ही ओलिंपिक में भाग नहीं लेने का ऐलान कर चुके हैं।

सेरेना विलियम्स ने विम्बलडन के दौरान वीडियो कांफ्रेंस में बताया था कि वह ओलिंपिक में भाग नहीं ले रहीं हैं। हालांकि, उन्होंने इसका कारण नहीं बताया था। सेरेना ने अमेरिका के लिए ओलंपिक खेलों में चार मेडल जीते हैं, जिसमें 2012 लंदन ओलंपिक में सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्ग का गोल्ड शामिल है।

वह 2000 में सिडनी और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में डबल्स में गोल्ड जीत चुकी हैं। उन्होंने युगल वर्ग के सभी गोल्ड मेडल अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स के साथ जीते हैं। 2016 रियो ओलिंपिक में सेरेना तीसरे दौर में बाहर हो गई थीं।

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल परेरा