दाग-धब्बों से अब नहीं खोयेगी खूबसूरती, देखिए कॉफी का कमाल

सुंदर चेहरा बनाने के लिए क्या करें
सुंदर चेहरा बनाने के लिए क्या करें

कॉफी का सेवन अधिकतर लोग करते हैं। कॉफी पीने से थकान दूर होती है। साथ ही, कॉफी नींद को भी दूर भगाती है। ऐसे में अक्सर लोग सुबह-सुबह कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं। वहीं, कई लोग शाम को भी कॉफी पीते हैं। आपको बता दें कि कॉफी में कैफीन ज्यादा होता है, इसलिए अधिक मात्रा में कॉफी पीना नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन अगर रोजाना 1-2 कप कॉफी पी जाए, तो इससे सेहत को कई लाभ मिल सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि कॉफी हेल्थ के साथ ही स्किन के लिए भी काफी अच्छी होती है। यही वजह है कि कई कॉस्मेटिक्स कंपनियां भी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में कॉफी इंग्रीडिएंट को शामिल करते हैं।

कॉफी और बेसन फेस पैक

कॉफी और बेसन फेस पैककॉफी और बेसन फेस पैक
कॉफी और बेसन फेस पैक

सामग्री

  • 3 चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक चम्मच बेसन
  • 3 चम्मच शहद
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल

ऐसे बनाएं फेस पैक

  • कॉफी और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कॉफी पाउडर और बेसन लें।
  • अब इसमें शहद और एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस तैयार फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए सूखने दें।
  • बाद में सादे पानी से मुंह साफ कर लें।

कॉफी और हल्दी फेस पैक

कॉफी और हल्दी फेस पैक
कॉफी और हल्दी फेस पैक

सामग्री

  • एक चम्मच कॉफी पाउडर
  • डेढ़ चम्मच कच्चा दूध
  • चुटकीभर हल्दी

फेस पैक बनाने का तरीका

  • कॉफी और हल्दी का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर में कच्चा दूध मिलाएं।
  • अब इसमें चुटकीभर हल्दी डालें और अच्छे से मिस्क करें।
  • बस तैयार है ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी और हल्दी का फेस पैक।
  • इसे चेहरे पर लगाकर 0 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

कॉफी और नींबू फेस पैक

सामग्री

  • एक चम्मच कॉफी पाउडर
  • एक चम्मच नींबू का रस

ऐसे बनाएं फेस पैक

  • दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए कॉफी और नींबू का फेस पैक बढिय़ा रहेगा।
  • इसे बनाने के लिए नींबू के रस और कॉफी पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाएं।
  • अब इस पैक को चेहरे और गर्दन में लगाकर 15 से 20 मिनट सूखने दें।
  • अब ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें।

यह भी पढ़ें : छोटी मेथीदाने के बड़े कमाल : महिलाएं खाएंगी तो दूर रहेंगी ये बीमारियां