अब तेज गर्मी में भी नहीं पिघलेगा मेकअप, ये टिप्स से टिका रहेगा लंबे समय तक

मेकअप पिघले तो क्या करें
मेकअप पिघले तो क्या करें

चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के साथ गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है। गर्मियों के साथ मानसून ने भी दस्तक दे दी है। इस मौसम में भीषण गर्मी और आद्र्रता आपकी त्वचा, विशेष रूप से आपके मेकअप के साथ शरारत करने के लिए तैयार है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि गर्मियों के लिए आपकी मेकअप को लेकर योजनाएं क्या हैं, निश्चय ही आप सभी इस मौसम में पसीने के साथ भी मेकअप के टिके रहने पर जोर देंगी। वास्तव में यह कहना उचित है कि पिघलने वाला मेकअप ग्रीष्मकाल के सबसे प्रतिकूल प्रभावों में से एक है।

सही प्राइमर का करें इस्तेमाल

सही प्राइमर का करें इस्तेमाल
सही प्राइमर का करें इस्तेमाल

मेकअप में सबसे जरूरी हिस्सा प्राइमर होता है। इसे मेकअप करते वक्त सबसे पहले लगाया जाता है। इसकी वजह से ही आपका मेकअप सही से सेट होता है। ऐसे में आप प्राइमर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये आपकी स्किन टाइप का ही हो।

फाउंडेशन की क्वालिटी का रखें ध्यान

फाउंडेशन की क्वालिटी का रखें ध्यान
फाउंडेशन की क्वालिटी का रखें ध्यान

फाउंडेशन खरीदते वक्त अपने स्किन टाइप के साथ-साथ इस बाद का भी ध्यान रखें कि इसकी क्वालिटी अच्छी हो। अगर ये लांग लास्टिंग नहीं होगा तो कुछ ही समय बाद इसमें लकीरें दिखने लगेंगी। ये आपके चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को बहने से रोकता है।

मेकअप सेटिंग स्प्रे

जब आपका मेकअप पूरा हो जाए तो मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो आपका मेकअप सही से सेट नहीं होगा।

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट

मेकअप करते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि आप जिन प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं वो वाटरप्रूफ प्रोडक्ट हों। ताकि हल्का पसीना आने पर ये पिघले नहीं।

यह भी पढ़ें : देश की टॉप बर्ड सैंचुरीज, जहां दुनिया के हर पक्षी करते हैं कलरव