
हम सभी को ये सिखाया जाता है कि झूठ नहीं बोलना चाहिए। हमारे घर के बड़े हमेशा ये सलाह देते हैं कि हर सिचुऐशन में सच बोलना चाहिए। वहीं रिलेशनशिप में तो सच बोलना और भी जरूरी हो जाता है। अपने पार्टनर के साथ हमें पूरी ईमानदारी दिखानी चाहिए क्योंकि उनके साथ पूरी जिंदगी काटनी होती है। ऐसे में झूठ का सहारा लेकर आप कुछ साल तो गुजार सकते है, लेकिन पूरी जिंदगी नहीं।
वहीं, कई बार देखा गया है कि ज्यादा सच बोलना भी लोगों के रिश्ते बिगाड़ देता है। इसलिए अगर आप कभी-कभार झूठ का सहारा ले रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ये झूठ आपकी गलती छिपाने के लिए नहीं बोले जाने चाहिए। दरअसल, कई ऐसे झूठ हैं, जो आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत बना सकते हैं। कई बार आपका एक झूठ आपके पार्टनर के इमोशन को हर्ट होने से बचा लेता है। तो चलिए आपको बताते हैं वो कौन से झूठ हैं जिसे बोलकर आप अपना रिश्ता मजबूत बना सकते हैं।
हमेशा गिफ्ट की करें तारीफ

अगर आपके पार्टनर ने आपको कोई गिफ्ट दिया है तो उसकी तारीफ करें। हालांकि हो सकता है कि आपको वो गिफ्ट बिल्कुल पसंद नहीं आया हो। पर, फिर भी सामने वाले की भावनाओं की कद्र करते हुए उसकी तारीफ करें और यही कहें कि ये आपकी लाइफ का सबसे प्यारा गिफ्ट है।
बढ़ाएं मनोबल
यार, तुम सब अच्छे से मैनेज कर लेते हो। सिर्फ ये लाइन आपके पार्टनर का मनोबल बढ़ा सकती है। एक व्यक्ति वैसे भी घर के साथ-साथ ऑफिस की भी जिम्मदारी संभालता है। कई बार ज्यादा काम की वजह से वो अपना बेस्ट नहीं दे पाते। तो ऐसे में अगर आप झूठे को भी उनकी थोड़ी सी तारीफ करेंगे तो सामने वाले को बेहतर लगेगा।
खाने की करें तारीफ

अगर आपके पार्टनर ने प्यार से आपके लिए कुछ बनाया है तो उनके एफर्ट पर ध्यान दें। हो सकता है कि खाने में कुछ कमी रह गई हो। लेकिन अगर आप उस कमी को नजरअंदाज करके खाने की तारीफ करेंगे तो आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा।
लुक की करें तारीफ
अगर आपके पार्टनर ने कोई नया लुक कैरी किया है और भले ही आपको वो पसंद नहीं आया फिर भी उनका मजाक ना उड़ाएं। उस वक्त उनकी तारीफ ही करें। फिर बाद में भले ही प्यार से धीरे-धीरे अपनी बात उनके सामने रख दें।
कहें आई मिस यू
ये तो संभव बिल्कुल नहीं है कि आप अपने पार्टनर को हर वक्त मिस करें। पर, यदि आप बीच-बीच में अपने पार्टनर को आई मिस यू कहेंगे तो इससे उन्हें आपके प्यार का एहसास होगा। ऐसा करने से कई बार बड़े झगड़े भी सुलझ जाते हैं।
यह भी पढ़ें : देश की टॉप बर्ड सैंचुरीज, जहां दुनिया के हर पक्षी करते हैं कलरव