अब पर्यटक भी कर सकेंगे अंतरिक्ष की सैर, 2027 से हॉलिडे सेलिबेट के लिए जा सकेंगे

स्वर्ग में सीढ़ी लगाना यह कहावत चरितार्थ सच साबित होने वाली है। खबरों की मानें तो अगर सब कुछ तय कार्यक्रम अनुसार होता है, तो 2027 से पर्यटक अंतरिक्ष में हॉलिडे सेलिब्रेट कर सकते हैं। इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह कल्पना से परे की सोच है। पर्यटक इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

वर्तमान समय में पर्यटक पृथ्वी की एक छोर से दूसरी छोर की यात्रा कर चुके हैं। हालांकि, अंतरिक्ष की सैर का मलाल सबको है, लेकिन यह सपना आने वाले वर्षों में भी पूरा होने वाला है। इसके लिए हाल के दिनों में सक्रियता बड़ी है।

इससे पहले रिचर्ड ब्रैंसन की वर्जिन गैलेक्टिक स्पेस यान ने भी पर्यटकों को अंतरिक्ष की सैर कराने की घोषणा की है। ऐसी संभावना है कि 2022 में पहली बार पर्यटक स्पेस यान से 90 मिनट तक अंतरिक्ष की सैर करेंगे। वहीं, 2027 से अंतरिक्ष की होटल में ठहरकर हॉलिडे सेलिब्रेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-घूमने का हो रहा है मन तो गोवा का यह बीच होगा परफेक्ट