बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का स्वप्न केवल हम ही पूरा सकते हैं: शेखावत

गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat
गजेन्द्र सिंह शेखावत, Gajendra Singh Shekhawat

कोलकाता। विधानसभा चुनाव 2021 के पहले पश्चिम बंगाल में जनसंपर्क में जुटे केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को गृह संपर्क अभियान के तहत राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना के बारासत, हाबरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने जगह-जगह लोगों से मुलाकात की और भाजपा के बारे में जानना चाहा।

इसके बाद मीडिया से मुखातिब शेखावत ने कहा कि स्पष्ट दिख रहा है कि बंगाल की जनता का भाजपा में विश्वास लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग मानते हैं कि ममता बनर्जी बौखलाई हुई हैं। शीर्षस्थ नेताओं के खिलाफ उनकी बयानबाजी उनके खिलाफ ही जा रही है। उनका व्यवहार किसी को पसंद नहीं आ रहा है। बंगालवासियों को मोदी जी में वह नायक नजर आता है, जो उन्हें तृणमूल कांग्रेस के कुचक्र से बाहर ला सकता है।

केंद्रीय मंत्री जब पत्रकारों से बात कर रहे थे, तब वहां सैकड़ों लोग जमा हो गए थे। शेखावत ने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा कि जनता में ममता बनर्जी सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। यही कारण है कि लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं। ममता सरकार ने पिछले 10 सालों में विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष के साथ दशकों से छल होता रहा है। बंगाल की जनता ने तीन दशक तक कांग्रेस को मौका दिया। कम्युनिस्टों को मौके दिए। ममता दीदी ने भी 10 वर्ष तक राज काज किया। हम यहां की जनता से कहना चाहते हैं कि भाजपा को भी एक मौका दीजिए, बंगाल को ‘सोनार बांग्ला’ बनाने का स्वप्न केवल हम ही पूरा सकते हैं।