
राज्यसभा में विपक्ष ने नागालैंड हिंसा पर गृहमंत्री के जवाब को लेकर हंगामा किया, इसके बाद सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है। नगालैंड में हुए हादसे के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल की बैठक बुलाई है।

इसमें गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेता शामिल हैं। इसके बाद इस घटना के बारे में अमित शाह शाम को दोनों सदनों में बयान देंगे। लोकसभा में वे 3 बजे जवाब देंगे और 4 बजे राज्यसभा में जवाब देंगे।
यह भी पढ़ें-6 दिसंबर को भारत आएंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, दोनों देशों के बीच पहली 2+2 बातचीत होगी