
नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन और छूट) विधेयक-2020 पेश किया गया। इस विधेयक के प्रावधानों और पीएम केयर्स फंड पर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का विरोध सिर्फ इसलिए हो रहा है कि क्योंकि विपक्ष को हर काम नें खामियां नजर आ रही है।

उन्होंने इस दौरान नेहरू –गांधी परिवार पर विवादास्पद टिप्पणी कर दी। जिससे सदन में कांग्रेस व कुछ अन्य विपक्षी दल के सदस्य हंगामा करते हुए ठाकुर से माफी मांगने की मांग करने लगे। सदन में हंगामा बढ़ता देख पीठासीन सभापति राजेन्द्र अग्रवाल को बैठक चार बार स्थगित करनी पड़ी।