पंचायत चुनाव: पहले चरण के लिए नामांकन कल से शुरु

कोविड-19 पॉजिटिव प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने से 1 दिन पहले प्रार्थना पत्र देना होगा।

जयपुर। राजस्थान में ग्राम पंचायत के पहले चरण के लिए लोक सूचना जारी हो चुकी है। कल से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंच-सरपंच का चुनाव लडऩे वाले कोविड-19 से संक्रमित उम्मीदवारों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किये हैं। इसके अनुसार, कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट वाले प्रत्याशी को नामांकन दाखिल करने से 1 दिन पहले प्रार्थना पत्र देना होगा। यह प्रार्थना पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगा।

प्रदेश में फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुये राज्य चुनाव आयोग ने इस बार पंचायत चुनाव के लिये होने वाले मतदान के समय में 1 घंटे की बढ़ोतरी की है। चुनाव आयोग का मानना है कि इससे मतदान केन्द्रों पर भीड़ एकत्र नहीं होगी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की जा सकेगी।

कोरोना काल में हो रहे पंचायत चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने ऐहतियात के और भी कई कदम उठाये हैं। इन कदमों के तहत चुनाव आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढाकर प्रात: 7.30 से शाम 5.30 तक रखा है।