अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की संगठन यात्रा

सेवा, संस्कार, संगठन इन तीन आयामो के बेनर तले पूरे भारत मे 355 शाखाओ के माध्यम से अखिल भारतीय तेरापन्थ युवक परिषद काम करती हैं। जिसमे शत प्रतिशत आध्यत्मिक गतिविधियों के साथ साथ नेत्रदान, रक्त दान सहित प्राणी मात्र की सेवा में भी सराहनीय काम करती हैं। ये उक्त विचार पुराना ओसवाल भवन में आयोजित अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित नाहटा ने अपनी संगठन यात्रा के दौरान व्यक्त किये। साथ ही शाखा प्रभारी श्रेयांश कोठारी, तेरापन्थ महासभा जोधपुर सम्भाग प्रभारी गौतमचंद सालेचा, तेरापन्थ सभा अध्यक्ष मोतीलाल जीरावला, निवर्तमान अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा, कांतिलाल ढ़ेलडिया, मंडल अध्यक्षा मंजूदेवी भंसाली सहित प्रबुद्ध वक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये। 

इससे पूर्व नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन गौतमचंद सालेचा ने किया। विजय गीत का संगान तेयुप सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष तरुण भंसाली ने प्रस्तुत किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद निर्देशित परिषद संकल्प संगठन यात्रा पर अभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित नाहटा, अररिया (बिहार), शाखा प्रभारी व जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सयोंजक श्रेयांश कोठारी जोधपुर, अभातेयुप सदस्य रोशन बागरेचा बालोतरा एवं तरुण भंसाली का तेरापन्थ युवक परिषद, जसोल द्वारा साफा एवं दुपट्टा से किया गया। तेरापन्थ युवक परिषद जसोल द्वारा संकल्प एवं लक्ष्य के तहत आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर की घोषणा, शीघ्रातिशीघ्र शुरू करने के साथ बेनर का विमोचन भी किया गया। 

यह भी पढ़े: अमेरिकी सीनेट ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई शुरू की

सीपीएस (कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग) कार्यशाला एवं 15 वर्ष से 45 वर्ष तक सभी (किशोर व युवक) का विवरण सहित बायोडेटा सहित तैयार करने का भी आह्वान किया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री माणकचंद संकलेचा ने किया और कार्यक्रम का सफल संचालन सभा सहमंत्री कांतिलाल ढ़ेलडिया ने किया।

Advertisement