राजस्थान रन फॉर रजिस्ट्रेशन का आयोजन

श्रीगंगानगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन के निर्देशों की पालना में नोडल अधिकारी स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में 20 नवम्बर 2021 शनिवार को राजस्थान रन फॉर रजिस्ट्रेशन” मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री भवानी सिंह पंवार और सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा ने सुखाडिय़ा सर्किल रामलीला मैदान से ने प्रात: 7.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवानगी दी गई।

इस अवसर पर सीडीईओ हंस राज यादव, तहसीलदार दिव्या चावला, लोहा व्यापार मण्डल एवं ऑल राजस्थान शॉप कीपर एसोसियशन के सचिव श्री रागीश अग्रवाल एवं पदाधिकारियों आयोजित रैली में अनुपम धींगड़ा राउमावि नम्बर 4, राउमावि नम्बर 9, राबामावि नम्बर 2, म.ग्रा.वि. वि., राउमावि मल्टीपर्पज, बिहाणी चिल्ड्रन अकेदमी, सैकरेड हार्ट कान्वेंट स्कूल, डीएवी सी.सै. स्कूल, डीएवी कॉलेज, डॉ. बीआर अम्बेडकर कॉलेज, बल्लू राम गोदारा कन्या महाविद्यालय, एस डी बिहाणी महाविद्यालय के विद्यार्थियों और प्रभारियों ने भाग लिया। मैराथन दौड़ महाराजा गंगा सिंह चौक पर आकर समाप्त हुई।

जहां सभी प्रतिभागियों को जिला स्वीप समन्वयक श्री रमन कुमार असीजा ने नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई । हिदुंस्तान स्काउट गाईड एवं भारत स्काउट गाईड की और से रंगोली निमार्ण और व्यवस्था निर्माण हेतु श्री वेद सिराव के मार्गदर्शन में कार्य किया। तदुपरांत सभी प्रतिभागियों को लोहा व्यापार मण्डल एवं ऑल राजस्थान शॉप कीपर एसोसियशन के सहयोग से अल्पाहार दिया गया और प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया । मैराथन में कुल 260 धावकों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-शातिर अपराधियों को अब ज्यादा सजा दिलाएंगे : सिंह