
बालोतरा। ओसवाल समाज द्वारा संचालित श्री विमलनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित भगवान शांतिनाथ जी की प्रतिष्ठा को लेकर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया शोभा यात्रा का स्थानीय श्रद्धालुओं ने पुष्पों व अक्षत से बधा कर भव्य स्वागत किया साथ ही भगवान के इस भव्य वरघोड़ा में दो मुमुक्षु बहनों एवं मुमुक्षु भाई महावीर का ट्रस्ट द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

अवंती तीर्थों द्वारक खर्तरगच्छधिपती आचार्य श्री मणिप्रभ सुरीश्वर महाराज साहब ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बालोतरा नगर में प्रतिष्ठा का नजारा अपने आप में बेमिसाल है। श्रद्धालुओं में धर्म के प्रति जो आस्था देखी उसकी में अनुमोदना करता हूं 20 फरवरी को प्रातः भगवान श्री शांतिनाथ जी की प्रतिष्ठा होगी धर्म सभा में नवकार सी के लाभार्थी श्रीमान झूठ मल भेरूलाल मांगीलाल प्रवीण कुमार बाफना का संघ द्वारा साफा चुंदड़ी तिलक से बहू मान किया समारोह में मुमुक्षु महावीर मुस्कान बोहरा मुमुक्षु सोनल मालू ओसवाल समाज के अध्यक्ष रूपचंद सालेचा उपाध्यक्ष कमलेश चोपड़ा सचिव पवन बाघमार सर सचिव गौतम चौक से द्वारा अभिनंदन किया गया और उनके भावी संयम जीवन की मंगल कामना की गई इससे पूर्व स्थानीय महावीर चौक से भगवान के वर्षी दाने की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें सर्वप्रथम घोड़े पर जैन ध्वज भगवान के रथ में श्रीमती पानी देवी बच्छराज जी चौकसी परिवार हाथी पर गौतम चंद जितेंद्र कुमार परिवार के साथ सूरज बैंड एवं प्रताप बैंड की धुन पर श्रद्धालु झूमते गाते नजर आ रहे थे।

शोभायात्रा में विधायक मदन प्रजापत चेयरमैन सुमित्रा जैन पूर्व चेयरमैन रतन खत्री विमल नाथ ट्रस्ट अध्यक्ष कांतिलाल मेहता उपाध्यक्ष जवेरीलाल मेहता मोहनलाल कटारिया सिन्गवी अमृतलाल कटारिया सिन्गवी के साथ शोभा यात्रा की संपूर्ण अवस्था जैन नवयुक मंडल द्वारा की गई नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार चोपड़ा उल्हास बाफना के साथ बाहर से पधारे हुए सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थिति थे। गुरुदेव ने दीक्षा की परिभाषा बताते हुए कहा की संयम का पथ वीरों का है। जिस पर चलना अधिक दुष्कर है। इन मुमुक्षु भाई बहनों की दीक्षा आगामी 6 मई को पालीताणा तीर्थ की पुण्य धरा पर आयोजित होगी मुमुक्षु भाई बहनों ने सभी को शिक्षा पर आने का हार्दिक आमंत्रण दिया।
यह भी पढ़ें: यात्रियों की सुविधा हेतु 7 स्पेशल रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी