
बीकानेर। पब्लिक पार्क के वार मेमोरियल प्रांगण में शहीद केके मजूमदार के 50वें शहादत दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगमाल सिंह राठौड़ ने जनरल सगत सिंह, शहीद केके मजूमदार सहित कई वीरों की गाथाएं सुनाई, जिनकी वजह से 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को सरेंडर करना पड़ा था।
कर्नल हेम सिंह शेखावत ने कहा कि युद्ध में 10 पैरा रेजिमेंट ने पाक में 80 किलोमीटर तक घुसकर चाछरो, वीरवाह, नगरपारकर और इस्लाम कोट पर हमला कर दुश्मनों को खदेड़ दिया था। कर्नल बीके मजूमदार ने शहीद केके मजूमदार की वीरता बताई।
शहीद जेम्स थॉमस की बेटी, कैप्टन चंद्र चौधरी के पिता कन्हैयालाल और मेजर पूरन सिंह के पुत्र रणजीत सिंह का सम्मान किया गया। डूंगर कॉलेज से 7वीं राज बटालियन एनसीसी कैडेट्स आदि ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, एनएल वर्मा, कर्नल सज्जन सिंह, सुरेन्द्र सिंह राजवी, देवनाथ सिंह, देवी सिंह, मुकेश शर्मा, मीना आसोपा व मोहन सिंह धुपालिया, प्रथम राज आरएंडवी एनसीसी के घुड़सवार कैडेट्स सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-महिला स्वरोजगार योजना: अनावरण आमंत्रण को लेकर जनसंपर्क शुरू