
पाली। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिले में घर घर सर्वे कर चिकित्सा दलों को हाईरिस्क वाले केसेज के स्वास्थ्य की प्राथमिकता के आधार पर जांच व निगरानी करने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को अपने कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हाई रिस्क वाले लोगों को संक्रमण से बचाना जरूरी है। ऐसे में सर्वे दलों की और से यह जानकारी भी जुटाई जाए कि हाईरिस्क वाले लोग जिले में कितने है ताकि उनके सेहत की जांच व स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा सकें। जिला कल टर ने पाली नगर परिषद क्षेत्र के कर्युग्रस्त इलाकों के साथ जिले में लॉकडाउन की पालना की जानकारी ली।
पाली जिला कलक्टर अंशदीप ने शनिवार को अपने कक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विभिन्न प्रदेशों व जिलों से बड़ी सं या में नागरिक बसों तथा अन्य वाहनों से जिले में प्रवेश कर रहे है। ऐसे में जिले के बोर्डर पर स्थापित की गई चैकपास्टों पर चिकित्सा दलों की तैनाती जरूरी है। उन्होंने कहा की बोर्डर पर आने वाले ऐसे सभी लोगों की सेहत की जांच व स्क्रीनिंग अनिवार्य तौर पर की जाएं।
यह भी पढ़ें-पाली: वीरेन्द्रसिंह चौधरी की आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर समीक्षा
पाली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को हाईरिस्क वाले केसेज के स्वास्थ्य की प्राथमिकता के आधार पर जांच व निगरानी करने के निर्देश
उन्होंने क्वारेंटाईन किए गए लोगों की दुबारा स्क्रीनिंग करने के लिए जिला मुख्यालय से चिकित्सा दल भेजने तथा क्वारेंटाईन अवधि पूरी करने वाले लोगों को होम आईसोलेंट करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कल टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी, यूआईटी सचिव देशलदान, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. के.सी.अग्रवाल, मु य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.मिर्धा, पीएमओ डॉ. आर.पी.अरोड़ा, डॉ संजय चौधरी समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।