चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पाली सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने किया सघन जनसंपर्क

पंचायत समिति बावड़ी के विभिन्न गांवों में किया धुआंधार प्रचार

पंचायती राज चुनाव-2021 के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पाली सांसद औ पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र की भोपालगढ़ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन धुआंधार प्रचार किया। सांसद चौधरी ने पंचायत समिति बावड़ी में विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर ग्रामीण मतदाताओं से भाजपा को जिताने की अपील की।

पाली सांसद चौधरी ने सोमवार को लवेरा खुर्द, मैलाणा, लवेरा कलां, चंटालिया, सोयला, धन्नारी खुर्द आदि गांवों में दौरा किया। सांसद ने इस दौरान अपने संबोधन में गहलोत सरकार के पौने तीन साल के कार्यकाल में प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था के साथ ही केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ राजस्थान की आम जनता तक न पहुंचने को लेकर जमकर निशाना साधा। सांसद ने राजस्थान के गांवों में विकास नहीं होने का प्रमुख कारण कांग्रेस सरकार द्वारा पंचायती राज सिस्टम पूरी तहस-नहस करना है।

पंचायतीराज संस्था के चुनाव पंचायत समिति के सदस्य, जिला परिषद के सदस्यों के निर्वाचन के बाद दुसरे दिन हो जाते है। लेकिन राजस्थान में ऐसा नहीं हो रहा। जो कि कांग्रेस सरकार का बड़ा षड्यंत्र है। इससे पहले भी निकाय चुनावों में इस तरह का षड्यंत्र रचकर विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में लिपापोती करके अपना आंकड़ा बड़ा लिया था। लेकिन इस बार हमारी ग्रामीण जनता चुनाव में गहलोत सरकार को सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें- आदित्य नगर में वेक्शीनेशन शिविर 1000 लोगों को टीका लगाया

Advertisement