इंडोर गेम्स प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जीते पुरस्कार

जयपुर
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन, राजस्थान रीजन के तत्वावधान में नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां में मंगलवार को इंडोर गेम्स प्रतियोगिता एवं 15 वा रीजन सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर रीजन के गु्रप के प्रतिभागियों ने अपने हैरतअंगेज प्रदर्शन से कई पुरस्कार जीते। रीजन अध्यक्ष यश कमल अजमेरा ने बताया कि गेम्स में शतरंज, केरम, टेबिल टेनिस, बेडमिंटन गेम्स सहित कई प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे विजेता ग्रुप नवकार को विजेता ट्रॉफी तथा रनर अप की ट्रॉफी वीर गु्रप को प्रदान की गई। रीजन महासचिव राजेश बडज़ात्या ने बताया कि रात्रि को रीजन का 15 वा वार्षिक रीजन सम्मेलन तोतुका सभागार में आयोजित किया गया जिसमें ग्रुप द्वार वार्षिक प्रतिवेदन देश सेवा सम्मान, राजकीय विशिष्ट सम्मान। 80 वर्ष के महनुभावों का यशश्वी सम्मान, मेघावी छात्रों का सम्मान, आचार्य शांति सागर छात्रवर्ती के अंतर्गत राशि का अनुदान, रीजन का वार्षिक प्रतिवेदन तथा धार्मिक स्वाधाय तंबोला के पुरुष्कार इत्यादि कार्यक्रम सम्पन्न किए गए। इस अवसर पर समाचार जगत के संस्थापक संपादक समाज श्रेष्ठी राजेन्द्र के गोधा, महेंद्र कुमार पाटनी, अनिल कुमार जैन आईपीएस, सुरेन्द्र कुमार पांड्या, दीप प्रज्जवालन कर्ता नेमीचंद जी जैन, गणेश राणा जी, ज्ञान चंद झांझरी, प्रदीप जैन ने अपनी उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष पारस कुमार जैन ने वर्ष भर का आय व्यय प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों का भाव भीना स्वागत रीजन के सुरेश जैन बाँदीकुई, सुनील बज, भारत भूषण जैन व अन्य समस्त रीजन पदाधिकारी तथा ग्रुप अध्यक्षो, सचिवों द्वारा किया गया। अंत मे सामूहिक शांति पाठ के वाचन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।