दीपमालिका से सजाया मोर, स्वास्तिक और रंगोली, 5000 दीपक से रोशन हुआ स्ंवित् धाम

जोधपुर। परमहंस परिव्राजाचकाचार्य स्वामी ईश्वरानन्द गिरि महाराज द्वारा दईजर लाछा बासनी में स्थापित संवित् धाम आश्रम परिसर में गुरुवार कार्तिक पूर्णिमा को 5000 दीयों से दीपमालिका की गयी। इन्दोर से आए आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती महाराज और स्वामी संवित् समानन्द गिरि महाराज की दिव्य सन्निधि में दीपमालिका प्रज्जवलित की गयी।

स्ंवित् साधनायन संस्थान की अध्यक्षा रानी उषा देवी व सचिव भरत जोशी ने बताया कि अनुज अवस्थी के नेतृत्व में युवा साधकों ने संवित् धाम के मुख्य मन्दिर गिरि राजेश्वरी, पंचदेव मन्दिर, योगेश्वर श्रीकृष्ण मन्दिर, विरज, नवगृह मन्दिर, गुरु मन्दिर सहित सम्पूर्ण आश्रम परिसर में 5000 दीपक प्रज्जवलित कर सजाये गये।

इसके साथ ही साधकों ने सुन्दर रंगोली, मोर, धनुष, ओम, स्वास्तिक व अन्य आकार में दीयों को कलात्मक रूप से सजाया।

यह भी पढ़ें-टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने ली मेगा मीटिंग