कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी ने किया सार्क को एकजुट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,pm narendra modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,pm narendra modi

इमरजेंसी फंड में भारत देगा एक करोड़ डॉलर

नई दिल्ली
कोरोना वायरस ने चीन के बाद अब यूरोप में अपने पैर पसार लिए हैं। फ्रांस में कोरोना वायरस के अबतक करीब 500 मामले सामने आए हैं। वहीं 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, इटली में कोरोना के केस कम होने का नाम नहीं ले रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस पर सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की।

यह भी पढ़ें- शीतलाष्टमी पर्व आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर रविवार शाम 5 बजे सार्क देशों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि साथ लडऩे की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सार्क देशों को सावधानी बरतनी होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, मैं उन सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन नेताओं ने एक शॉर्ट नोट पर हमारे साथ बातचीत करने के लिए हामी भरी। नेपाल के प्रधानमंत्री ओली भी हमसे तत्काल जुड़े, जबकि वे हाल ही में सर्जरी से गुजरे हैं। जैसा कि हम सबको पता है कि कोविद-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी बताया है। हमारे क्षेत्र में 150 से भी कम मामले हैं।

जयपुर में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 24 साल के पॉजिटिव युवक का इलाज जारी
कोरोनावायरस संक्रमण की खबरों के बीच राजस्थान से राहत की खबर आई है। राजस्थान में 3 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिन्हे पॉजिटिव आने के बाद आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा था। जिन तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उनमें इटली के पति-पत्नी और 85 साल के जयपुर के वृद्ध व्यक्ति शामिल हैं।

वहीं चौथे 24 साल के युवक का इलाज अभी जारी है। जानकारी अनुसार शनिवार को मिला 24 वर्षीय चौथा मरीज स्पेन से 14 मार्च को ही जयपुर आया था। वह गोपालपुरा बाइपास एरिये का रहने वाला है। उसे फिलहाल एसएमएस अस्पताल में रखा गया है।

इटली की महिला की पहले ही नेगेटिव आ चुकी रिपोर्ट
गौरतलब है कि इटली के पति-पत्नी में से महिला की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है। जिसके बाद उन्हे आरयूएचएस शिफ्ट किया गया था। जहां लगातार उनके स्वास्थ पर नजर रखी जा रही थी। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी हर दिन जांच की जा रही थी।

तैयार रहें, लेकिन दहशत में न रहें

पीएम मोदी ने कहा कि हम इस चैलेंज से निपटने के लिए तैयार हैं। भारत की रणनीति है कि तैयार रहें, लेकिन घबराएं नहीं। यही हमारी तैयारियों का मूल मंत्र है। हमने मध्य जनवरी से ही एंट्री पर स्क्रीनिंग की शुरुआत कर दी थी। हमने कुछ यात्राओं पर प्रतिबंध भी लगाए थे। क्रमवार तैयारियों की वजह से भारत में कोरोना वायरस की दहशत नहीं फैल पाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने कमजोर तबकों तक पहुंचने की सबसे पहले कोशिश की।

हमने विदेश में रह रहे भारतीयों से भी संपर्क साधा है। इस चर्चा में श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोली, भूटान के प्रधानमंत्री, नेपाल के प्रधानमंत्री और पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, हमने विदेश में रह रहे अपने लोगों से संपर्क साधा। हमने 1400 भारतीय लोगों को अलग-अलग देशों से एयरलिफ्ट किया। हमने अपने पड़ोसी देशों के नागरिकों की भी मदद की। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी इस संबंध में विचार रखें।