मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार रहेगी या जाएगी, आज तय होगा

कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था कोरोना पॉजिटिव का जर्नलिस्ट पिता
कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था कोरोना पॉजिटिव का जर्नलिस्ट पिता

भोपाल
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के भविष्य का फैसला आज हो जाएगा। राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश दिए है कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सरकार के विश्वासमत पर मत विभाजन कराया जाए वहीं राज्यपाल ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सदन को चलाना उनका काम हैं। वे ये देखेंगे कि उन्हें सदन की कार्यवाही किस प्रकार से चलानी है।

राज्याल और विधानसभा अध्यक्ष के बीच में संवैधानिक तकरार

  • विधानसभा अध्यक्ष और राज्यपाल में हुई संवैधानिक तकरार
  • सदन को चलाना मेरा अधिकार : विधानसभा अध्यक्ष
  • अभिभाषण के बाद हो मत विभाजन : राज्यपाल

सरकार के भविष्य को तय करने से पहले राज्याल और विधानसभा अध्यक्ष के बीच में संवैधानिक तकरार शुरू हो गई। वहीं राजस्थान और बेंगलुरू से कांग्रेस के सभी विधायक रविवार को भोपाल पहुंच गए, इनमें से कुछ सिंधिया समर्थक विधायक अभी कांग्रेस के खेमें से दूर है।

बहस के दौरान विधानसभा में भूत प्रेत की गूंज

एक विधायक ने तो सरकार से मांग की है कि उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा प्रदान कि जाएं क्योंकि मध्यप्रदेश में उन्हें जान माल का खतरा हैं वहिं फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस विधायकों का कोराना टेस्ट भी
किया गया।