- बहस के दौरान मंत्रियों की गैर मौजूदगी पर फिर उपनेता प्रतिपक्ष ने जताया एतराज
- मंत्री सदन में आए तो उप मुख्य सचेतक ने कहा, तीन तीन मंत्री बैठे हैं
- सभापति ने कहा, आपके दो विधायक सीट पर नहीं टिकते, पता नहीं इनकी सीट के नीचे क्या है
- इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, जब विधानसभा की नींव रखी गई थी तब यहां भूत प्रेत रहा करते थे, यह शायद उसी का प्रभाव है
जयपुर । बजट पर बहस के दौरान विधानसभा में भूत प्रेत की गूंज सुनाई दी। विधानसभा में भूत शुरुआत बजट बहस के दौरान मंत्रियों की सदन से गैर मौजूदगी से हुई। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सदन में मंत्रियों की गैर मौजूदगी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हम यहां किसे सुनाने बैठे हैं, सदन में मंत्री ही नहीं है।
इसी दौरान दो तीन मंत्री सदन मेेंं आ गए। उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने आपत्ति की और कहा तीन तीन मंत्री सदन में बैठे हैं और और आप कह रहे हैं कोई मंत्री नहीं है।
Read this news also : विधानसभा में 13 मार्च को पारित होगा राज्य का बजट
इसी बीच भाजपा के दो विधायक अपनी सीटों से उठकर दूसरी जगह चले गए। सभापति राजेंद्र पारीक ने मजाकिया लहजे मेेंं उपनेता प्रतिपक्ष से कहा, आपके दो विधायकों की सीट के नीचे आखिर ऐसा क्या है कि ये सीट पर टिकते ही नहीं है, बार बार दूसरी सीटों पर जाकर बैठ जाते हैं। इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा, सभापति जी, जब विधानसभा भवन बना था, तब कहा जाता था कि यहां भूत प्रेत रहते हैं, शायद यह उसीका प्रभाव है।