
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक होने की वजह से एक बच्चे समेत तीन लोगों की जान चली गई। अधिकारियों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिले के आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के कैमिकल गैस प्लांट के पास के निवासियों की आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई होने लगी।
आंध्र प्रदेश में वर्चुअल समारोह में 150 देशों से 1,50,000 अभ्यासी सहभागी होंगे
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस, दमकल और पुलिसकर्मी केमिकल प्लांट में मौके पर पहुंच गए।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक मल्टीनेशनल कंपनी के केमिकल प्लांट में जहरीली गैस लीक
गैस लीकेज होने के बाद 150 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, अभी 20 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 50 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
इनमें अधिकतर बच्चे और बुजर्ग हैं, जिनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। एहतियात के तौर पर नेवी और स्थानीय प्रशासन के द्वारा पांच गांव खाली करा लिए गए हैं।