मात्र सत्रह गेंदों पर हाफ सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बने पोलार्ड

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ 34 गेंदों पर 87 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले कीरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। पोलार्ड ने सीएसके के खिलाफ महज 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड ने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ा, जिन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ महज 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

हालांकि आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम है। राहुल ने 2018 के सीजन में 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। पंजाब किंग्स के केएल राहुल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ये कारनामा किया था। इस सूची में दूसरे नंबर पर केकेआर के सुनील नरेन हैं,जिन्होंने 2017 में आरसीबी के खिलाफ15 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। यूसुफ पठान भी 15 गेंदों में अर्धशतक बना चुके हैं। उन्होंने 2014 में केकेआर की ओर से खेलते हुए ये किया था।