डॉक्टरों का डेपुटेशन होगा कैंसिल : मेहता

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को नापासर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भर्ती मरीजों से बातचीत की और उनसे पूछा, क्या यहां डॉक्टर आपको समय पर देख रहे। समय पर दवाएं दे रहे है। कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड, ऑक्सीजन सिलेंडर आदि का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं जानी।

कलेक्टर ने हॉस्पिटल प्रभारी डॉ डोनी राठी, डॉ पिसी बेनीवाल सहित स्टॉफ से चर्चा करते हुए कहा कि हमें तीसरी लहर की आशंका के चलते पूरी तैयारी पहले से ही रखनी है। हम आने वाली किसी भी चुनौती से सामना कर सके। हॉस्पिटल में नापासर सहित आसपास के दर्जनों गांवों के मरीज आते हैं और यहां अभी मात्र एक ही डॉक्टर है दूसरी महिला दंत चिकित्सक है। इस सवाल पर जिला कलेक्टर ने बताया कि अस्पताल में जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जो डॉक्टर डेपुटेशन पर चल रहे है। उनका डेपुटेशन कैंसिल करके उनको जल्द ही यहां हॉस्पिटल में ही लगाया जाएगा। गौरतलब है कि नापासर में डेंगू का काफी प्रकोप है लेकिन यहां हॉस्पिटल में डेंगू जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। मरीजों को बाहर प्राइवेट में महंगे दामों में जाकर जांच करवानी पड़ती है। इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ डॉक्टर बीएल मीणा, रतीराम तावणिया, नापासर संघर्ष समिति संयोजक रामरतन सुथार, प्रकाश धामा, अशोक ओझा, नंदकिशोर दैया, रामनागर सहित ग्रामीण व हॉस्पिटल स्टॉफ मौजूद रहा।

वहीं दूसरी ओर नोखा में कोविड और डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन पर नियंत्रण की व्यवस्थाओं का जायजा लेने शनिवार को बीकानेर एडीएम बलदेवराम द्योजक नोखा की बागड़ी हॉस्पिटल पहुंचे। एडीएम द्योजक ने हॉस्पिटल के डेंगू वार्ड का दौरा कर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आवश्यक निर्देश भी चिकित्सा कार्मिकों व अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ सुनील बोथरा, डॉ अरविंदसिंह राजपुरोहित, शिवसिंह व मनीष ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने कोविड की लहर को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट के बाकी काम को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए ताकि कोविड में ऑक्सीजन को कोई कमी नहीं रहे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में बारिश के बाद बढ़ने लगी ठंड, चूरू में सीजन की सबसे सर्द रात रही