प्रधानमंत्री का सपना, किसानों की आय हो दोगुनी: राज्यवर्धन

जयपुर। कर्नल राज्यवर्धन द्वारा कृषि की नई तकनीकी एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए धरती फार्म किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि किसानों की आय को 2022 तक दोगुना किया जाए।

इस दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी के तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा बुधवार को जयपुर ग्रामीण में धरती फार्म किसान कार्यशाला का आयोजन एवं बायोगैस की उपयोगिता से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध करवाई गई।

ये भी पढे: कालीचरण, चतुर्वेदी सहित भाजपा नेता डूबे भ्रष्टाचार में: खाचरियावास

आमेर की ग्राम पंचायत रामपुरा डाबड़ी के ग्राम डाबड़ी में आयोजित किसान कार्यशाला में कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को खेती की नई-नई तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही अनोपपुरा में किसानों को बायोगैस संयंत्र से होने वाले लाभ आदि विषयों पर भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

कार्यक्रम में 150 महिला एवं पुरूष कृषकों ने भाग

इन कार्यक्रमों में जयपुर ग्रामीण लोकसभा की सभी विधानसभाओं से लगभग 150 महिला एवं पुरूष कृषकों ने भाग लिया। किसान कार्यशाला में किसानों को बताया गया कि कृषि की नई वैज्ञानिक तकनीक एवं जैविक खेती के माध्यम से कम से कम लागत में अधिक उत्पादन कर किसान अपनी आय को दोगुनी कर सकते है।

कम पानी में अधिक उत्पादन करने का तरीका बताया

उन्हें क्रोप डायवर्सिफिकेशन, मल्चिंग एवं ड्रिप पद्धति से कम पानी और कम लागत में अधिक उत्पादन करने के बारे में बताया गया साथ ही यह भी बताया गया कि मौसम के अनुसार फसलों का रोटेशन कर किस प्रकार से उत्पादन बढ़ाया जा सकता है और साथ में यह भी बताया कि किसान अपने खेत को धरती फार्म बनाकर अपनी आमदनी आसानी से दोगुनी कर सकतें है।

बायोगैस संयत्र धूआं रहित गैस

बायोगैस संयत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह धूआं रहित स्वस्थ गैस है इससे पर्यावरण को भी किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता साथ ही बायो गैस प्लान्ट के अपशिष्ठ से जो खाद बनती है वह उच्च गुणवत्ता की जैविक खाद होती है।